तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। अब एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने अपनी आपबीती लोगों को सुनाई तो उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। तनुश्री दत्ता इससे पहले कह चुकी हैं कि उन्हें कुछ भी हो सकता है। इसके लिए ऐक्टर नाना पाटेकर, उनकी लीगल टीम और बॉलीवुड माफिया जिम्मेदार होंगे।

तनुश्री को मेड पर शक

तनुश्री दत्ता ने बताया कि जब वह उज्जैन में थीं तो उनकी कार के ब्रेक खराब किए गए थे। ऐसा कई बार हो चुका है। तनुश्री ने FM Canada को बताया, मेरा ऐक्सीडेंट हुआ था और यह बहुत बुरा एक्सीडेंट था। इसमें आई चोटों को ठीक होने में काफी वक्त लगा था और काफी खून निकल गया था। तनुश्री को लगता है कि एक बार उन्हें किसी ने जहर देने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर पर एक मेड को रखा जिसके बाद वह धीरे-धीरे बीमार होने लगीं। तनुश्री ने बताया, मुझे शक है कि वह मेरे पानी में कुछ मिला रही थी।

करना चाहती थीं कमबैक

तनुश्री मीटू मूवमेंट के बाद 2020 में भारत वापस आई थीं। उन्होंने बताया था कि वह इंडस्ट्री में कमबैक करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन लोगों को उनके साथ काम न करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने लिखा था कि वह अपना करियर फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। लोग उनके साथ काम करना चाहते हैं। उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स और वेब शोज मिले लेकिन अचानक डायरेक्टर इन्कॉग्निटो मोड में चले जाते हैं या स्पॉन्सर्स पीछे हट जाते हैं।

इन लोगों पर लगाया था आरोप

बता दें कि साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता ने आवाज उठाई थी। उन्होंने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था।