आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आयुष्मान खुराना जल्द ही 2019 में आई ब्लॉकबस्टर कॉमेडी ड्रीम गर्ल के सीक्वल के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच मीडिया को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा कि ड्रीम गर्ल 2 में वह अनन्या पांडे को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करने को श्योर नहीं थे। एक्टर ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि अनन्या इस रोल के लिए सही च्वाइस नहीं हैं।
आयुष्मान ने की अनन्या की तारीफ, बोले- उनका उच्चारण बहुत अच्छा है
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा- ‘मैं हमेशा सोचता था कि वह एक शहरी लड़की हैं, ऐसे में वह भारत के टियर-2 शहर मथुरा की लड़की का किरदार में कैसे ढल पाएंगी। लेकिन वह मथुरा की बोली और वहां से जुड़े किरदार में तुरंत ढल गईं। हमारे देश में हर 10 किलोमीटर पर लहजा बदल जाता है, लेकिन वह उनका उच्चारण बहुत अच्छा है। उन्होंने अपने किरदार को तुरंत पकड़ लिया।’
उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है- आयुष्मान
आयुष्मान ने आगे कहा- अगर आप मुंबई की लड़की है, तो इस तरह के लहजों को पकड़ना मुश्किल होता है। मैं तो फिर भी हिंदी बोलता हूं, हिंदी में सोचता हूं, इसलिए मुझसे इस तरह के किरदार हो जाते हैं। लेकिन उन्होंने वाकई फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। हमने इससे पहले भी फिल्म पति पत्नी और वो में उन्हें देखा था, वो इससे पहले भी यूपी की एक फिल्म कर चुकी हैं। हमें वहां की बोली सिखाने के लिए एक शख्स थे यश चतुवेर्दी थे, जिन्होंने हमारी काफी मदद की।
पहली बार पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं अनन्या-आयुष्मान
अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना किसी फिल्म पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि, एक्टर अनन्या से 14 साल बड़े हैं। ऐसे में दोनों के बीच रोमांटिक सीन को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। बता दें कि यह फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।