आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार 2 अप्रैल को भोपाल दौरे पर आ रही हैं। डॉ. भारती 2 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में द्वितीय दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश श्री विश्वास सारंग विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में राजेश भूषण, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, प्रो. (डॉ.) योगेंद्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष अ.भा.आ. संस्थान, भोपाल एवं प्रो. (डॉ.) अजय सिंह कार्यपालक निदेशक अ.भा.आ. संस्थान, भोपाल उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें संस्थान के डीन और प्रोफेसर औपचारिक परिधान में भाग लेंगे। माननीय मंत्री महोदया एम.बी.बी.एस, एम.एस.सी नर्सिंग, एम.डी/एम.एस, पी.डी.सी.सी, डी.एम/एस.सी.एच छात्र छात्राओं को डिग्रियॉँ प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न धाराओं और सत्रों के टॉपर्स को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। कुल 64 स्वर्ण पदक दिये जाएंगे जिसमें 40 एम.बी.बी.एस और 24 बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स के लिए है।
इस अवसर पर मंत्री महोदया, द्वारा पी.एम. आयुष्मान भारत, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 150 बिस्तरों वाली क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Human Milk Bank, ECMO (Extracorporeal Membrane Oxygenation) मशीन की सुविधा, 27 बिस्तरों की NICU (Neonatal Intesive Care Unit), ART centre, Cardiac Cath Lab की सुविधा का लोकार्पण भी माननीय मंत्री महोदया द्वारा किया जाएगा. इस दौरान वे अस्पताल मे उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से भी अवगत होंगी।
प्रो (डॉ) अजय सिंह निदेशक एम्स भोपाल ने मीडिया को संबोधित किया