आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मशहूर लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर को लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) की ओर से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को लंदन में हुए इस समारोह में डाॅ. जावेद के साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी और बेटा एक्टर फरहान अख्तर भी मौजूद रहे।

कविता के सम्मान पर लोगों को आश्चर्य होता है

समारोह में जावेद अख्तर ने इस सम्मान का आभार जताते हुए कहा कि जब भी ऐसा कोई पुरस्कार दिया जाता है तो यह नहीं भूलना चाहिए कि सम्मान कला का किया जा रहा है, कलाकार का नहीं। जावेद ने आगे कहा, ‘कई लोग यह सोचकर आश्चर्य जताते हैं कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के समय में कविता के क्यों सम्मानित करना चाहिए। मेरा मानना है कि यह सोचना जरूरी है कि कविता क्या है? केवल छंद से कविता नहीं बनती। एक अच्छी कविता का जन्म विरोधाभास से होता है।

बोले- हम कारण खोजने के बजाय निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं

हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां तर्क व कारण खोजने से पहले हम निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। ताकतवर कॉरपोरेट्स के लिए उनुकूल कानून को बनाकर उसे विकास का प्रयास और पर्यावरण बचाने की कोशिश को विकास को अवरुद्ध करना कहते हैं।’

पत्नी और बेटे ने दी बधाई

जावेद की पत्नी शबाना आजमी और बेटे फरहान अख्तर ने इवेंट की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए शबाना ने लिखा, ‘SOAS यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की तरफ से डाॅक्टरेट की उपाधि मिलने की बधाई।’

वहीं बेटे फरहान अख्तर ने लिखा, ‘मुझे गर्व है कि मैं उस मौके पर मौजूद था जब मेरे पिता को डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर की उपाधि से सम्मानित किया गया। राइटिंग की दुनिया में आपके योगदान और कड़ी मेहनत से यह मान्यता प्राप्त करने की बधाई हो।’