सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : MAHE और BPL मेडिकल टेक्नोलॉजीज के बीच डिवाइस इनोवेशन के लिए ऐतिहासिक साझेदारी
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) — जिसे प्रतिष्ठित “इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस” का दर्जा प्राप्त है — और BPL मेडिकल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक ऐतिहासिक सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य उद्योग और अकादमिक संस्थानों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना, चिकित्सा उपकरणों में नवाचार को बढ़ावा देना, और भविष्य के स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
यह समझौता MAHE के “Year of Excellence in Industry-Academia Collaboration” पहल के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक विशेषज्ञता को मिलाकर भारतीय और वैश्विक बाज़ार के लिए क्लीनिकली प्रमाणित और लागत प्रभावी चिकित्सा उपकरणों का विकास करना है।
इस MoU पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर और आदान-प्रदान डॉ. गिरिधर पी. किणी, रजिस्ट्रार, MAHE, और श्री गुरुस्वामी कृष्णमूर्ति, सीईओ, BPL मेडिकल टेक्नोलॉजीज, द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रंजन आर. पाई, अध्यक्ष MAHE और चेयरमैन, मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप, डॉ. एच. एस. बल्लाल, प्रो-चांसलर, लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) एम. डी. वेंकटेश, वाइस चांसलर, डॉ. शरथ के. राव, प्रो वाइस चांसलर (हेल्थ साइंसेज़), डॉ. रविराज एन. एस., मुख्य परिचालन अधिकारी, और डॉ. हरीश कुमार, डायरेक्टर, कॉर्पोरेट रिलेशन्स MAHE, उपस्थित थे। BPL मेडिकल टेक्नोलॉजीज से श्री सुनील खुराना, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और डॉ. श्रवण सुब्रमण्यम, मैनेजिंग डायरेक्टर भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस साझेदारी का उद्देश्य अकादमिक अनुसंधान सहयोग, संयुक्त शैक्षणिक गतिविधियों, स्कॉलर्स के आदान-प्रदान और इंटर्नशिप के साझा अवसरों को बढ़ावा देना है। दोनों संस्थान मिलकर उभरते हुए बाजारों के लिए ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण पर आधारित नवाचारी और सस्ते चिकित्सा उपकरणों का विकास करेंगे।
डॉ. एच. एस. बल्लाल ने कहा, “यह सहयोग अकादमिक और उद्योग के बीच की दूरी को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी शोध क्षमताओं और BPL की औद्योगिक विशेषज्ञता को मिलाकर हम नवाचारी और ग्रामीण जनसंख्या के लिए सुलभ स्वास्थ्य समाधान विकसित कर सकते हैं।”
वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) वेंकटेश ने कहा, “हमारे संस्थानों की साझा दृष्टि है — स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाना। यह साझेदारी हमारे छात्रों और शोधकर्ताओं को वास्तविक दुनिया का अनुभव प्रदान करेगी, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सार्थक नवाचार को भी प्रेरित करेगी।”
#MAHE #BPLमेडिकल #स्वास्थ्यउपकरण #चिकित्सानवाचार #तकनीकीसाझेदारी #भारतीयस्वास्थ्य