आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हाल ही में डिंपल कपाड़िया ने सनी देओल की फिल्म गदर-2 देखी। एक्ट्रेस को मुंबई के गेयटी गैलेक्सी मॉल से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान डिंपल क्लासिक ब्लैक जींस और वाइट शर्ट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बकेट हैट भी पहनी हुई थी। डिंपल ने वाइट स्नीकर्स और ब्लैक बैग के साथ अपना लुक कम्पलीट किया।
1984 में थी सनी देओल, डिंपल कपाड़िया की डेटिंग रूमर्स
दरअसल, 1984 में रिलीज हुई फिल्म मंजिल मंजिल में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने साथ काम किया था। इस दौरान ऐसी अफवाह थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने ही कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। 1985 में दोनों ने फिल्म अर्जुन में भी साथ काम किया था।
इससे पहले डिंपल कपाड़िया ने 1973 में राजेश खन्ना से शादी की थी। 1984 में दोनों अलग हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ सनी देओल ने 1984 में पूजा से शादी की थी। उनके दो बेटे हैं- करण और राजवीर। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने पूजा के होते हुए भी डिंपल को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था।
कई सालों बाद 2017 में एक वीडियो सामने आया था जिसमें सनी और डिंपल लंदन की सड़कों पर हाथ पकड़कर घूमते हुए नजर आए थे।
388 करोड़ कमा चुकी है गदर 2
बात करें सनी की हालिया रिलीज गदर-2 की तो सोमवार को इसके कलेक्शन में 65% की गिरावट आई। इसके बावजूद फिल्म ने 338 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब 388.60 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘गदर-2’ देश की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
वहीं डिंपल कपाड़िया हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में दिखी थीं।