आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सोमवार-मंगलवार रात हुई बारिश से जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का डायवर्सन पुल पानी में बह गया। इस पुल के बह जाने से करीब पांच घंटे तक जबलपुर से भोपाल का संपर्क टूटा रहा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। करीब 5 घंटे बाद नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।