आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अनुराग कश्यप जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में नवाज एक ट्रांसजेंडर किरदार निभा रहे हैं। वहीं अब हाल ही में अनुराग ने फिल्मों में ट्रांसजेंडर एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक ट्रांसजेंडर एक्टर को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने वेब सीरीज में कुकू का किरदार निभाया था।

ट्रांसजेंडर एक्टर्स को फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं अनुराग

दरअसल, हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में जब अनुराग से फिल्मों में ट्रांसजेंडर एक्टर्स को कास्ट करने के बारे में सवाल किया गया। इस पर डायरेक्टर ने बताया कि वह काफी समय से ऐसा करने कोशिश कर रहे हैं। वह फिल्मों में ट्रांसजेंडर एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन अभी यह बहुत मेहनत का काम है। अनुराग ने कहा कि फिल्म में किरदार की बात अलग है, लेकिन चुने गए शख्स का अच्छा एक्टर होना भी जरूरी है।

कोई भी ट्रांसजेंडर इस रोल के लिए राजी नहीं था: अनुराग

बातचीत के दौरान अनुराग ने कहा- ‘मैं सेक्रेड गेम्स में कुकू के किरदार के लिए एक ट्रांसजेंडर को कास्ट करना चाहता था, लेकिन कोई भी ट्रांसजेंडर इस रोल के लिए राजी नहीं था। उस वक्त हम कुकू के रोल के लिए जब भी किसी ट्रांसजेंडर समुदाय के पास पहुंचे, वो हमें मना कर देते। उस समय दुनिया ट्रांसजेंडर्स को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं थी, इस वजह से वो काम करने डरते थे।’

हड्डी में भी कुछ ट्रांसजेंडर एक्टर्स हैं: अनुराग

अनुराग ने आगे कहा- ‘हड्डी में भी कुछ ट्रांसजेंडर एक्टर्स हैं, जिन्होंने काम किया है। मैं समझता हूं, कम्युनिटी के लोगों को कास्ट किया जाना जरूरी है, लेकिन सिर्फ किसी को इसलिए नहीं कास्ट किया जा सकता है, क्योंकि वो किसी कम्युनिटी से आते हैं। पर्दे पर रोल निभाने के लिए उसका एक्टर अच्छा एक्टर होना भी बहुत जरूरी है।’

कोरोना काल के बाद से ऑडियंस में बहुत बदलाव आया है: अनुराग

अनुराग ने कहा- ‘आज हमारे आस पास वर्कशॉप चल रही है, लोग एक्टिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं। एक्टिंग के लिए उन्हें वर्कशॉप लेनी होगी। अगर कोई किसी कम्युनिटी से आता है, तो उसे इसलिए वो रोल नहीं दिया जाएगा कि वह ट्रांसजेंडर है। क्योंकि लोग एक्टिंग पर काम कर रहे हैं। इस चीज को लेकर काम हो रहा है। चीजें रातों-रात नहीं बदल जाएंगी।

अनुराग ने आखिर में कहा- ‘कोरोनाकाल के बाद से ऑडियंस में बहुत बदलाव आया है। लोगों ने दुनियाभर का कॉन्टेंट देखा है, इसलिए वो अब मुद्दों को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं।’