आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व मानवता का परचम फहराने वाले गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की छवियों को संजोता ‘प्रणति पर्व’ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच सम्पन्न होगा। टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र द्वारा परिकल्पित यह बहुरंगी समारोह रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तथा रबीन्द्र भवन में आयोजित किया गया है। गुरूदेव टैगोर की जयंती के निमित्त इस श्रद्धा प्रसंग में व्याख्यान, फि़ल्म प्रदर्शन, टैगोर पुस्तकालय तथा संदर्भ केन्द्र, रेनी वृन्द द्वारा रबीन्द्र संगीत तथा टैगोर के नाटक ‘ताशेर देश’ के मंचन के साथ ही पुस्कृत सांस्कृतिक पत्रिका ‘रंग संवाद’ के विशेषांक का लोकार्पण जैसी बहुआयामी गतिविधियाँ शामिल की गयी हैं। टैगोर की सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित यह आत्मीय आयोजन है।
टैगोर कला केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय ने बताया कि सुबह 11:30 बजे टैगोर विश्वविद्यालय में गुरूदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद ऋतुरंग परिसर में टैगोर पुस्तकालय का शुभारंभ कुलाधिपति तथा ‘विश्वरंग’ महानिदेशक श्री संतोष चौबे करेंगे। अपरान्ह 12:15 बजे कथा सभागार में ‘टैगोर और हम’ विषय पर श्री चौबे का व्याख्यान होगा। इस अवसर पर टैगोर के दुर्लभ दस्तावेज़ों को संजोती एक लघु फि़ल्म का प्रदर्शन होगा। युवा फि़ल्मकार आदित्य ने इसका निर्माण किया है।
शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन में रेनी वृन्द के कलाकार रंगकर्मी रीना सिन्हा के संयोजन में टैगोर के गीतों का समूह गान करेंगे। 7 बजे रवीन्द्र भवन में ही टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र की बहुचर्चित सांस्कृतिक पत्रिका ‘रंग संवाद’ के नवीन अंक का लोकार्पण होगा। इस अंक में नाटक, संगीत और शिक्षा पर केन्द्रित टैगोर सहित अन्य लेखक, कलाकार तथा आलोचकों के महत्वपूर्ण आलेख संग्रहित हैं। इस शाम का विशेष आकर्षण होगा टैगोर लिखित नाटक ‘ताशेर देश’। इस नाटक को टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकार मंचित करेंगे। निर्देशन मनोज नायर का है। नाटक में प्रवेश निःशुल्क है।