आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल और भारतीय मानक ब्यूीरो (बीआईएस) के बीच एक कार्यक्रम में एमओयू संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में निटर निदेशक सी.सी. त्रिपाठी एवं भारतीय मानक ब्यूरो, के महानिदेशक, प्रमोद कुमार तिवारी नई दिल्ली शामिल थे। निदेशक सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य इंजीनियरिंग ,टेक्नोलॉजी और संबंधित विषयों के क्षेत्र में प्रशिक्षण और नवाचार को बढ़ावा देना हे। उन्होंने कहा की आज टेक्नोलॉजी के युग में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रोडक्ट का मानकीकरण आवश्यक हे। इस एमओयू के माध्यम से टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को प्रोडक्ट्स के मानकीकरण, मुहरांकन और गुणता प्रमाणन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे इस दिशा में ज्ञान का प्रसार और कौशल को बढ़ावा दिया जा सके। दोनों संस्थान संयुक्त कार्यशालाएं, जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे । भारतीय मानक ब्यूारो गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा हे निटर भोपाल में आने बाले टेक्निकल टीचर्स को इस क्षेत्र में भी में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूलरो के आर के त्यागी, रमन त्रिवेदी सहित निटर भोपाल के डीन सुब्रत रॉय, पी के पुरोहित, आर के दीक्षित एस एस केदार, सुसन मैथ्यू एवं अन्य संकाय उपस्थित थे |