आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने रविवार को अपने क्लोदिंग ब्रांड D,YavolX लिमिटेड लग्जरी कलेक्शन लॉन्च किया। किंग खान ने खुद ब्रांड के पहले कॉमर्शियल ऐड में काम किया। शाहरुख खान के ऑटोग्राफ वाली जैकेट का कलेक्शन सामने आते हैं कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गई, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए थी। महंगे दाम के बावजूद, कुछ ही मिनटों में जैकेट का कलेक्शन बिक गया।
हालांकि, लग्जरी वियर के महंगे दामों की वजह से आर्यन के इस ब्रांड को क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर यूजर्स ने कहना है कि इस ब्रांड के टी-शर्ट की कीमत 25,000 रुपये से लेकर 47, 000 रुपये है, जो किसी आम इंसान के बजट के बाहर है।
कीमत देख हैरान हुए यूजर्स, बोले- इतने में तो हमारा घर बिक जाएगा
DYavolX की वेबसाइट पर दाम देखने के बाद यूजर्स ट्विटर पर बेहद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘क्या ये कपड़े हम इंस्टॉलमेंट में खरीद सकते हैं?’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘ भाई कोई है जो मेरी किडनी खरीदेगा, मुझे DyavolX की जैकेट लेनी है। तीसरे फैन ने लिखा- ‘अर्जेंट में 200,555 रुपये की जरूरत है।’ चौथे फैन ने लिखा- ‘जैकेट तो मुझे भी चाहिए थी, लेकिन इसके लिए तो अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी।’
महंगे दाम पर फैंस ने दी सफाई, बोले- यह ब्रांड आम लोगों के लिए नहीं
एक तरफ जहां आर्यन खान के इस ब्रांड पर मीम्स बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ किंग खान के कुछ फैंस ने ब्रांड की कीमत पर सफाई दी। एक फैन ने कहा- ‘यह जैकेट कमाल की है, उनमें से केवल 30 में शाहरुख के ऑटोग्राफ हैं। यह सहेज कर रखे जाने वाला सामान है, कोई ताजुब की बात नहीं अगर इसकी कीमत बहुत ज्यादा है तो। मैं इसे ज्यादा दिन तक चलाने के लिए धुलता नहीं हूं।’
दूसरे यूजर ने कहा- ‘जो लोग DyavolX की कीमत के बारे में शिकायत कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि इस ब्रांड की टारगेट ऑडियंस वो नहीं हैं। इसके प्रोडक्ट केवल दुनिया के 1% लोगों पर फोकस करने वाला है।’
महंगे दाम पर फैंस ने दी सफाई, बोले- यह ब्रांड आम लोगों के लिए नहीं
एक तरफ जहां आर्यन खान के इस ब्रांड पर मीम्स बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ किंग खान के कुछ फैंस ने ब्रांड की कीमत पर सफाई दी। एक फैन ने कहा- ‘यह जैकेट कमाल की है, उनमें से केवल 30 में शाहरुख के ऑटोग्राफ हैं। यह सहेज कर रखे जाने वाला सामान है, कोई ताजुब की बात नहीं अगर इसकी कीमत बहुत ज्यादा है तो। मैं इसे ज्यादा दिन तक चलाने के लिए धुलता नहीं हूं।’
दूसरे यूजर ने कहा- ‘जो लोग DyavolX की कीमत के बारे में शिकायत कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि इस ब्रांड की टारगेट ऑडियंस वो नहीं हैं। इसके प्रोडक्ट केवल दुनिया के 1% लोगों पर फोकस करने वाला