आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तिलक वर्मा के टीम इंडिया में चयन की जानकारी होने पर उनके पेरंट्स इमोशनल हो गए थे। पेरंट्स खुशी में रोना न शुरू कर दें, इसलिए तिलक वर्मा ने फोन को बीच में काट लिया था। तिलक वर्मा ने यह खुलासा BCCI टीवी के लिए ईशान को दिए इंटरव्यू में किया। BCCI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाने के बाद दोनों अंगूठों को ऊपर कर कुछ सेकेंड डांस करने पर कहा कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा ऐसे ही जश्न मनाती है। मैंने समायरा से वादा किया था कि इंटरनेशनल में शतक और अर्धशतक लगाने के बाद ऐसे ही सेलिब्रेट करूंगा।
तिलक ने कहा कि रोहित का बहुत बड़ा योगदान
तिलक ने अपने पहले अर्धशतक लगाने के बाद कहा, ‘मैं रोहित शर्मा से बात करूंगा। क्योंकि वह हमेशा मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। मेरे करियर में रोहित का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना है।’
दूसरे टी-20 में तिलक ने खेली 51 रन की पारी
तिलक वर्मा ने अपने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 41 गेंद 51 रन की पारी खेली। हालांकि, इस मैच में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 39 रन की पारी खेली थी।
तिलक वर्मा IPLमें रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्हें मुंबई ने IPL2022 के मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था। तिलक ने इस साल IPLके खेले 11 मैच में 343 रन बनाए हैं।
ईशान ने तिलक से पूछा पेरंट्स का रिएक्शन
वहीं ईशान ने तिलक से सवाल किया कि भारतीय टीम में चयन की जानकारी होने पर पेरंट्स का क्या रिएक्शन था। इसका जवाब देते हुए तिलक ने कहा कि टीम में चयन की जानकारी उन्हें दिलीप ट्रॉफी के दौरान हुई। उन्होंने घर पर फोन किया।
जैसे उन्होंने अपने मम्मी-पापा को टीम इंडिया में चयन की जानकारी दी। वे खुश होने के साथ ही इमोशनल हो गए। वे रोते इसलिए पहले ही उन्होंने फोन काट दिया। ईशान ने कहा कि मेरे मम्मी-पापा भी रोने लगे थे। मैंने फोन काट दिया और बाद में उनसे बातचीत की।
ईशान ने तिलक से जाना टैटू का राज
ईशान ने तिलक से सवाल किया कि IPL के बाद आपके शरीर पर बहुत टैटू हैं। इतना चेंज अचानक से कैसे आया और उसके ईशान मुस्काराए और चिल्ला कर बोले हमें जवाब चाहिए।