आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर की घोषणा कर दी है। BCCI के मुताबिक, फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ड्रीम-11 तीन साल के लिए टीम इंडिया की मेन स्पॉन्सर होगी। ड्रीम-11 का लोगो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाली टीम इंडिया की जर्सी पर देखा जाएगा। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार, ड्रीम-11 ने 358 करोड़ रुपए में अधिकार हासिल किए हैं। इससे पहले BYJU’S के पास टीम इंडिया की मेन स्पॉन्सर थी।

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने महाप्रबंधक अर्चना जोशी को हटाया

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का का नया महाप्रबंधक बनाया है। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को तीन ट्रेन टकरा गईं थी। जिसमें 292 लोगों की जान चली गई थी।

केन्या में बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंदा, 48 लोगों की मौत

केन्या के लोंडियानी में शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब शिपिंग कंटेनर ले जा रही एक लॉरी सड़क से उतर गई और कई वाहनों से जा टकराई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में अरविंद केजरीवाल गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने हाईकोर्ट से अपने 31 मार्च के फैसले की समीक्षा करने की मांग की थी। इस फैसले में गुजरात हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री से जुड़ी डिटेल्स देने के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर (CIC) के आदेश को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को स्वीकार कर सभी पक्षों को नोटिस दे दिया है। अब मामले पर अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।