भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बना लिए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम महज 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मार्नस लाबुशेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. एलेक्स कैरी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. कैरी ने 7 चौके लगाए. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब ने 4 चौके लगाए. ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा 1-1 रन बनाकर आउट हुए.

 

भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने 8 मेडन ओवर भी निकाले. अश्विन ने 15.5 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.

टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बना लिए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. इस दौरान राहुल 71 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. जबकि रोहित 69 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. अश्विन बिना खाता खोले नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 7 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 27 रन दिए.