आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप की तैयारी के लिए आज यानी 24 अगस्त से बंगलुरु में टीम इंडिया का कैम्प शुरू होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के लिए जाने वाले 18 खिलाड़ियों में से 15 बेंगलुरु पहुंच गए हैं। वहीं आयरलैंड से आने के बाद जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ जुड़ जाएंगे।

कैम्प गुरुवार से अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के थ्री ओवल कैंपस में शुरू होगा। कैम्प का मकसद वर्ल्ड कप की तैयारियां भी होंगी।

देखें एशिया कप के लिए टीम इंडिया और उनका वनडे प्रदर्शन…

पहले दिन इनडोर सेशन में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी

बुमराह, सैमसन और कृष्णा आज देर रात डबलिन से बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं। बाकी 15 खिलाड़ी शुरूआती दिन यानी आज इनडोर सेशन में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार से खिलाड़ियों को बैचों में डिवाइड कर दिया जाएगा और आउटडोर कंडीशनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, जो सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उन्हें पिछले दो हफ्तों में पेर्सोनालिज्ड फिटनेस और डाइट प्लान का पालन करने को कहा गया था। हालांकि इसमें कुछ भी नया नहीं है, सीरीज के बीच में जब खिलाड़ी ब्रेक लेते हैं तो ये फिटनेस और डाइट प्लान का पालन करना होता है।

राहुल के फिटनेस पर नजर होगी

पूरे कैम्प में केएल राहुल के फिटनेस पर नजर होगी। राहुल को एशिया कप टीम में चुना गया है लेकिन उन्हें एक छोटी चोट लग गई है, जिससे उनका कम से कम एशिया कप के पहले दो मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को टीम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें इसकी भी पुष्टि की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की मेडिकल टीम राहुल के बल्लेबाजी से खुश है, लेकिन उनके विकेटकीपिंग की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है। पिछले सप्ताह NCA में एक प्रैक्टिस मैच के बाद उन्होंने दर्द की शिकायत की थी।

श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट

वहीं श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं। श्रेयस मार्च के बाद पहली बार टीम इंडिया के कैम्प का हिस्सा होंगे। वो मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे तब से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।