आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है। इसी बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसमें सलमान के साथ शाहरुख खान भी सेट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे।
सेट से लीक हुआ वीडियो
इस वीडियो में सलमान ब्राउन टीशर्ट- डेनिम जीन्स में दिखाई दे रहे हैं। वही उनके पीछे शाहरुख खान भी अपने पठान वाले लुक में एंट्री लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों खान मुंबई के मड आइलैंड में एक एक्शन सीन की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।
10 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की ये मच अवेटेड फिल्म टाइगर 10 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ और इमराम हाशमी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का कुल बजट 225 करोड़ होने जा रहा है।
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी। इस यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्में जासूसी बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। इस सुपर-सक्सेसफुल यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी जो 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2017 में टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान रिलीज हुई है।