‘पठान’ आज सिनेमाघरों में आ गई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. वहीं कैटरीना कैफ ने भी ‘पठान’ की रिलीज पर एक पोस्ट की है जिस पर दीपिका पादुकोण ने क्यूट रिएक्शन दिया है,

शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद किंग खान ने कमबैक किया है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ की बंपर ओपनिंग की उम्मीद है.

पठान की रिलीज पर कैटरीना ने किया पोस्ट

वहीं पठान की रिलीज पर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर’ की जोया यानी कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट किया है. कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टाइगर के साथ पठान के खतरनाक मिशन पर एक मेजर हिंट दिया है. कैटरीना ने लिखा है, “मेरे दोस्त पठान एक खतरनाक मिशन पर है. नेशनल सिक्योरिटी के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप इस बारे में कुछ भी खुलासा न करें. अब आप सभी इस क्लासीफाइज मिशन का हिस्सा हैं – ज़ोया. ”

कैटरीना कैफ की पोस्ट पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन

दिलचस्प बात यह है कि ‘पठान’ में लीड रोल प्ले कर रही  दीपिका पादुकोण ने कैटरीना कैफ की इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक  स्टिकर रिएक्शन के साथ फिर से पोस्ट किया है. इसी के साथ सिनेमा लवर्स अब वाईआरएफ की जासूसी फिल्मों में से एक में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के स्क्रीन शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है ‘पठान’

बता दें कि  ‘पठान’ सलमान खान की ब्लॉकबस्टर ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी और ऋतिक रोशन- टाइगर श्राफ स्टारर ‘वॉर’ के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली इंस्टॉलमेंट हैं. फिल्म में शाहरुख खान एक पूर्व-रॉ फील्ड एजेंट के किरदार में हैं  जो आतंकवादी समूह ‘आउटफिट एक्स’ के बेहद खतरनाक नेता जिम जिसे जॉन अब्राहम ने निभाया है से भारत की रक्षा के लिए एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान में लौटता है. दूसरी ओर, दीपिका पादुकोण एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो सिद्धार्थ आनंद की महत्वाकांक्षी फिल्म में पठान के मिशन में शामिल हो जाती हैं.