दुबई में पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जैकलीन ने पटियाला हाउस कोर्ट में नई याचिका दाखिल की है. वे 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं.

200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नींडिस विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में नई याचिका दाखिल की है. एक्ट्रेस ने 27 जनवरी से 30 जनवरी के बीच दुबई जाने की मांग की है. जैकलीन पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई जाना चाहती हैं.

27 जनवरी को होगी जैकलीन की याचिका पर सुनवाई

इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस ने 29 जनवरी को एक दिन के लिए दुबई जाने की इजाज़त मांगने वाली अर्ज़ी लगाई थी, जिसे वापस ले लिया गया था. वहीं मामले में पटियाला हॉउस कोर्ट ने ED को  27 जनवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा था. बता दें कि जैकलीन की पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई  जाने की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में 27 जनवरी को सुनवाई होगी.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई 15 फरवरी को होगी

बता दें कि 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट ने बीते सोमवार यानी 23 जनवरी को स्थगित कर दी थी. अदालत में मामले में आरोपो पर बहस होनी थी. वहीं कोर्ट ने सुनवाई को 15 फरवरी तक के लिए टाल दिया था. वहीं कोर्ट से जैकलीन को राहत मिली थी. दरअसल अदालत ने एक्ट्रेस के व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दे दी थी.

जैकलीन ने सुकेश पर लगाए थे ये आरोप

जैकलीन 18 जनवरी को कोर्ट में पेश हुई थीं. इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ के मनी  लॉन्ड्रिंग केआरोपी सुकेश पर गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था और उनकी लाइफ को नर्क बना दिया और उनका करियर भी बर्बाद कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन ने दावा किया था कि सुकेश ने उनके सामने खुद को सन टीवी के मालिक के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था और ये भी कहा था  कि वह तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता का रिश्तेदार है.