आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की रेसलर प्रियांशी (50किग्रा.) जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2023 के लिए चयनित हुई हैं। यह चैंपियनशिप जार्डन के ओमान शहर में 20 जुलाई 2023 तक आयोजित होगी। प्रियांशी की फाईट 17 जुलाई को होनी है। इससे पूर्व जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाईंग ट्रायल सोनीपत के सांई सेंटर में आयोजित हुए थे। प्रियांशी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रियांशी को गुडलक प्लांट और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
वहीं आरएनटीयू की स्टार एथलीट बुशरा खान गौरी को 20वें एशियन अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000मीटर रन में सिल्वर मेडल जीतने पर गुड लक प्लांट और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता साउथ कोरिया के इंचियोन शहर में आयोजित हुई थी।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कोच महा सिंह राव, आरएनटीयू के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल, विजय प्रताप सिंह और फिजिकल एजुकेशन के एचओडी विकास सक्सेना ने प्रियांशी को चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।