सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष भोपाल में किया गया। श्रीमती चंद्रेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति सदस्य, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में रैन बसेरे एवं श्रमिक पीठों में विशेष स्वास्थ्य में आयोजित किए गए हैं। बस्ती क्षेत्रों में भी विशेष सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया।
स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति के पदेन सचिव एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, नल जल योजना, नलकूप के खनन की जानकारी दी गई। बैठक में भोपाल के फंदा एवं बैरसिया विकासखंड में संचालित स्वास्थ संस्थाओं एवं स्वास्थ्य सूचकांकों के संबंध में अवगत करवाया गया।
बैठक में दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए समिति सदस्यों से स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कुष्ठ, निक्षय पोषण योजना एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की जानकारी दी गई। समिति सदस्यों को एस एन सी यू एवं पोषण पुनर्वास केंद्रों के जवाबदेह अधिकारियों के नाम एवं फोन नंबर साझा किए गए, ताकि आवश्यकता होने पर तुरंत सेवाएं ली जा सकें।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आंगनवाड़ियों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट, नल जल योजना के ग्रामों की जानकारी एवं टंकियों एवं जलस्रोतों पर लागत सहित अन्य विवरण अंकित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।