आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जापानी वीडियो गेम डिजाइनर हिदेओ कोजिमा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ की है। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये फिल्म इतनी एंटरटेनिंग थी कि इसे देखकर उनकी सारी थकान उतर गई और बहुत एनर्जी भी मिली।
हिदेओ कोजिमा ने एक्स पर फिल्म के कुछ शॉट्स की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा- इन दिनों मैं काफी बिजी हूं। काम बहुत ज्यादा है इस वजह से मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थकान हो गई है। मुझे अपने एनर्जी के टैंक को रीफिल करने की जरूरत थी इसलिए मैंने IMAX स्क्रीन में शाहरुख खान की इंडियन फिल्म पठान देखी। मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई।
फिल्म की एनर्जी मुझमें बरकरार रहेगी: हिदेओ कोजिमा
हिदेओ कोजिमा ने आगे लिखा- मुझे ये फिल्म देखकर बड़ी राहत मिली। ऐसा लगा जैसे मेरे शरीर का ब्लड फ्लो बिल्कुल सही हो गया हो। फिल्म देखकर अंदर से गजब की एनर्जी महसूस हुई। मुझे लगता है फिल्म में जिस एनर्जी लेवल का इस्तेमाल किया है, कुछ दिनों तक वैसी ही एनर्जी मुझमें भी बरकरार रहेगी। हिदेओ कोजिमा ने बताया कि IMAX में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद थिएटर तालियों से गूंज उठा था।
पठान में मिशन इम्पॉसिबल, 007 की झलक भी: कोजिमा
हिदेओ कोजिमा ने आगे लिखा- पठान में मिशन इम्पॉसिबल, RRR, 007 और डायरेक्टर जॉन वू के एलिमेंट्स देखने को मिले। अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो आप जरूर कुछ बहुत इंटरेस्टिंग मिस कर रहे हैं। ये फिल्म फुल एंटरटेनर है। इस सीजन में एक बार तो इसे जरूर देखना ही चाहिए। मैं इस फिल्म का ओरिजिनल साउंडट्रैक भी खरीदना चाहता हूं।
शाहरुख, दीपिका की तारीफ भी की
साथ ही हिदेओ कोजिमा ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की परफॉर्मेंस की तारीफ भी की। उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख जापानी एनीमे कैरेक्टर ओकादा-कुन की तरह लगते हैं। उन्होंने लिखा- शाहरुख खान तो किंग हैं। फिल्म में उन्होंने और दीपिका ने शानदार एक्टिंग की है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भारत में 543 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था।