आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बाॅलीवुड के महानायक शूटिंग के दौरान कई बार घायल हुए हैं। इससे पहले भी उन्हें शूटिंग के दौरान कई चोटें आई हैं।
बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में हैदराबाद शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए हैं। एक्शन सीन के दौरान बिग बी को चोट लगी है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ फिल्म प्रोजक्ट के की शूटिंग कर रहे थे। बिग बी की पसली में चोट आई है। हादसे के बाद शूटिंग रोक दी गई है। वहीं अमिताभ को डाॅक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बाॅलीवुड के महानायक शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं। इससे पहले भी उन्हें शूटिंग के दौरान कई चोटें आई हैं। आज हम आपको बताते हैं कि बाॅलीवुड के शानदार एक्टर अमिताभ कब-कब हादसे का शिकार हुए हैं।
कुली की शूटिंग के दौरान
कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान सबसे बड़ा हादसा हुआ था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर ने अमिताभ को घूसा मारा तो वे एक मेज से टकरा गए और बुरी तरह जख्मी हो गए। 2 महीने तक बिग बी अस्पताल में भर्ती रहे थे। इस हादसे में अमिताभ बच्चन को नई जिंदगी मिली थी।
साल 1982 में भी बिग बी को चोट लगी थी। मामूली चोट समझकर डाक्टरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बाद में इंफेक्शन फैलने के कारण बिग बी की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद वे कोमा में चले गए थे। डाॅक्टरों ने ऑपरेशन किया तो पता चला पेट की झिल्ली फट गई थी। साथ ही छोटी आंत भी फट गई थी। ऑपरेशन के बाद बिग बी को निमोनिया ने जकड़ लिया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोबारा ऑपरेशन के बाद बिग बी की हालत में सुधार होने लगा।
इंकलाब की शूटिंग के दौरान
जब इंकलाब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब भी बिग बी एक हादसे का शिकार हो गए थे। दिवाली के मौके पर बिग बी के हाथ में पटाखा फट गया था। जिससे उनका हाथ बुरी तरह से जल गया था। बिग बी को इस चोट से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर
साल 2022 में अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर हादसा हुआ था। अमिताभ की गलती से उनके पैर की एक नस कट गई थी। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उन्होंने बताया था कि जूते में लगे एक धातु के टुकड़े की वजह से पैर की नस कट गई। समय पर ट्रीटमेंट मिलने की वजह से बिग बी का इलाज हुआ और वो ठीक हो गए।