भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। यही कारण है कि ये मैच रोमांचक होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
India vs South Africa 1st T20I Match बुधवार 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा।
India vs South Africa 1st T20I Match का लाइव टेलिकास्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं, जहां अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। ये मैच भारतीय टीम का घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है तो आप इसका प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे।