आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से अलग होने के बाद दोबारा इंडस्ट्री में वापसी की। हालांकि उन्होंने राजेश खन्ना को कभी तलाक नहीं दिया। सुपरस्टार की जिंदगी के आखिरी वक्त में डिंपल उनके साथ रहीं।

इंडस्ट्री में वापसी करने के बाद डिंपल ने अपनी शादी और राजेश खन्ना के साथ अलगाव के बारे में खुलकर बात भी की थी। उन्होंने यह भी बताया कि राजेश खन्ना अपनी घटते चार्म के कारण इंसिक्योर रहने लगे थे। 1985 में फिल्मेफेयर को दिए इंटरव्यू में डिंपल ने फिल्म मास्टरजी के बारे में बात करते हुए, श्रीदेवी के साथ राजेश खन्ना की केमिस्ट्री को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि राजेश को ऐसे रोल करने चाहिए जो उनपर सूट करते हैं।

डिंपल ने की थी श्रीदेवी की तारीफ

उन्होंने कहा था- ‘आजकल की सबसे बेहतरीन हीरोइन, श्रीदेवी हैं। वह बाकियों से मीलों आगे हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। अगर आप मुझसे पूछें कि मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन हैं, जो जवाब बहुत आसान होगा, श्रीदेवी। डिंपल ने आगे कहा- वह नंबर वन हैं।’

डिंपल ने राजेश खन्ना की बढ़ती उम्र पर की थी बात

इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ डिंपल के हसबैंड राजेश खन्ना ने भी काम किया था, जो श्रीदेवी से उम्र में काफी बड़े थे। अपने पति के बारे में बात करते हुए डिंपल ने कहा था- ‘वह इन दिनों बहुत मोटे और बूढ़े हो गए हैं। वह गंजे भी हो रहे हैं। वह ऐसा बचकाना रोल कैसे कर सकते हैं? वह एक शानदार एक्टर हैं, जिन्हें उसी तरह के किरदार निभाने चाहिए जो उनपर सूट करते हैं।’

राजेश खन्ना के डाउनफॉल पर डिंपल ने की थी बात

इंडिया टुडे को दिए इंटवर्यू में डिंपल ने राजेश खन्ना के करियर के डाउनफॉल को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- ‘जब एक सफल आदमी बर्बाद हो जाता है, तो उसे चारों तरफ से उदासी घेर लेती है। वह वक्त उनके लिए वाकई बहुत बुरा था, जब राजेश हफ्ते के अंत में अपने बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बारे में जाने के इच्छुक होते थे, लेकिन किसी के अंदर भी हिम्मत नहीं होती थी कि वह उन्हें जाकर उन्हें बता सके।’

1982 में अलग हुए थे राजेश-डिंपल, नहीं लिया तलाक

1982 में भले ही डिंपल ने राजेश का घर छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। कई प्रोग्राम में डिंपल, राजेश के साथ पहुंचती रहीं। साल 2012 में जब राजेश बीमार हुए तो डिंपल ने उनकी खूब सेवा की। जब राजेश का निधन हुआ तो डिंपल पूरे समय मौजूद रहीं।