छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इनके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसमें यूपी की दो विधानसभा सीट (रामपुर, खतौली) और मैनपुरी लोकसभा सीट पर सबकी नजरें हैं. बीजेपी और सपा दोनों ने इन सीटों पर जीत को अपनी साख की लड़ाई बना लिया है.

दिल्ली के MCD चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अब सबका फोकस गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों पर शिफ्ट हो गया है. गुरुवार को पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी) पर वोटों की गिनती होनी है.