आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण का आज 52वां बर्थडे है। पवन अब तक लगभग 33 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। एक्टिंग में बेहतर रहे तो उन्हें पावर स्टार का तगमा मिल गया, लेकिन पर्सनल लाइफ उथल-पुथल भरी रही। कम उम्र में ही डिप्रेशन का शिकार हुए, सुसाइड की कोशिश भी की।
पवन कहते थे कि वो कभी शादी नहीं करेंगे, लेकिन फिर उन्होंने तीन शादियां कीं। पहली पत्नी नंदिनी को तलाक दिए बिना वो अपनी को-स्टार रेनू के साथ लिव इन में रहे। इस बात से नाराज होकर नंदिनी ने पवन और चिरंजीवी समेत पूरे परिवार पर केस फाइल किया। तलाक के बाद पवन को 5 करोड़ की एलिमनी भी देनी पड़ी। दूसरी पत्नी ने भाई की आर्थिक मदद करने पर तलाक दे दिया।
पढ़िए, पवन कल्याण की लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से…
कैसे कल्याण बाबू से पवन कल्याण बने?
हर कोई उन्हें पवन कल्याण के नाम से जानता है, लेकिन उनका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। पवन कल्याण नाम अपनाने के पीछे एक कहानी है। वो शुरुआत से ही स्पोर्ट्स में बहुत अच्छे रहे हैं। कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं। एक दिन मार्शल आर्ट का प्रजेंटेशन था, इसी दौरान उन्होंने अपने नाम में पवन जोड़ लिया। ये नाम उन्हें बहुत पसंद आया। बाद में वो फिल्मों के क्रेडिट के लिए भी पवन कल्याण नाम का इस्तेमाल करने लगे। इस तरह कल्याण बाबू, पवन कल्याण बन गए।
भाई चिरंजीवी की पिस्टल से सुसाइड करना चाहता थे
पवन कल्याण ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं एक बहुत छोटी फैमिली से आता हूं। बहुत छोटे स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। परिवाले वाले जो कहते गए, वो मैं करता गया। खुद के बारे में सोचने का कभी मौका नहीं मिला। इसका असर मेरी पढ़ाई पर भी पड़ा और मैं फेल होता गया।
मेरा ध्यान पढ़ाई पर कम, बाकी चीजों पर ज्यादा रहता था। इसी वक्त मुझे अस्थमा हो गया और कुछ दिनों के लिए मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। लोगों से मिलना-जुलना भी कम हो गया। खैर, वैसे खुद ही बहुत सोशल पर्सन नहीं हूं पर कुछ समय बाद ये चीजें मुझे परेशान करने लगीं और मैं डिप्रेशन में चला गया।
मैं सुसाइड करना चाहता था। उस वक्त मेरे बड़े भाई चिरंजीवी फिल्मों में एक्टिव थे। उनके पास एक पिस्टल थी, जिसका उनके पास लाइसेंस भी था। एक दिन मैं उसी पिस्टल से खुद को मारने ही जा रहा था कि परिवार वालों ने बचा लिया। फैमिली के समझाने पर इस घटना के बाद मैंने जिंदगी को नए तरीके से देखना शुरू किया। कंप्यूटर की पढ़ाई की, योग करने लगा और मार्शल आर्ट भी सीखा। हालांकि, मैं कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहता था।’