मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए बीजेपी एक्टिव हो गई है। सागर जिले में बीजेपी रविदास जयंती के मौके पर चुनावी शंखनाद करेगी। इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। वोट बैंक के लिए बीजेपी महाकुंभ का इजाफा कर रही है।
सागर में 8 फरवरी को भव्य आयोजन करेगी बीजेपी
संत रविदास जयंती पर होगा चुनावी शंखनाद
सीएम शिवराज सिंह चौहान भी होंगे कार्यक्रम में शामिल घर-घर जाकर पीले चावल देंगे बीजेपी कार्यकर्ता सागर: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में संत रविदास जयंती को लेकर बीजेपी बुंदेलखंड में बड़ा आयोजन करने जा रही है। रविदास जयंती और महाकुंभ का बड़ा आयोजन कर चुनावी शंखनाद करेगी। 8 फरवरी को होने वाले इस महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि चुनावी साल में यह आयोजन बीजेपी के वोटबैंक में इजाफा कर सकता है। लिहाजा सत्तारूढ़ पार्टी आयोजन में पूरी ताकत झोंक रही है। सोमवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने सागर में संभागीय बैठक ली। यहां महाकुम्भ में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा 1 फरवरी से बैठकों का सिलसिला शुरू करेगी।
सागर संभाग के सभी जिलों में बैठकें होंगीं। वहीं सागर के आसपास के जिलों में भी बैठकें होंगी। 3 से 6 तक एससी बाहुल्य गांवों और बस्तियों में घर-घर पीले चावल देकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक व अन्य पदाधिकारी घर-घर संपर्क करेंगे। लाल सिंह आर्य ने इसे बहुत बड़ा आयोजन बताया है। उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कहा कि संत शिरोमणी रविदास ऐसे संत थे जो सिकंदर के सामने भी नहीं झुके और धर्मांतरण के लिए बाध्य किये जाने पर जान तक कि परवाह किये बिना अडिग रहे और नहीं माने।
22 हजार पंचयतों में मनाई जाएगी रविदास जयंती
5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर शासकीय स्तर पर प्रदेश की 22 हजार पंचायतों में रविदास जयंती मनाई जाएगी। वहीं, 8 फरवरी को महाकुम्भ का आयोजन किया जाना है। लालसिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया की महाकुंभ में दो मंच लगाए जाएंगे जिनमें एक मंच पर केवल साधु संतों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही भजन कीर्तन होगा।
MP में किन महिलाओं को मिलेगा 1 हजार रुपये, जानें कौन होगा Ladli Bahna Yojana के लिए पात्र
कांग्रेस के वोटबैंक में सेंधमारी
एससी वर्ग को कांग्रेस का बड़ा वोटबैंक माना जाता है। वहीं, सागर जिले में तीन मंत्रियों के होने से यहां भाजपा पावर हब की स्थिति में है। ऐसे में आयोजन में जनसमर्थन बनाने सागर की एससी संरक्षित नरयावली विधानसभा के कजलीवन मैदान को चुना है। अब आयोजन की सफलता पूरे प्रदेश में कांग्रेस के इस वोट बैंक पर भाजपा की सेंधमारी का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।