आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्टर डैरेन केंट का निधन हो गया है। 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंट ने 11 अगस्त को अपनी आखिरी सांस ली। अमेरिका की टैलेंट एजेंसी कैरी डोड एसोसिएट्स ने मंगलवार को ट्विटर पर बयान जारी करते हुए एक्टर के निधन की पुष्टि की। हालांकि, अभी तक निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

टैलेंट एजेंसी ने की निधन की पुष्टि

टैलेंट एजेंसी ने ट्वीट में कहा- ‘बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और क्लाइंट डेरेन केंट का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके माता-पिता और सबसे अच्छे दोस्त उनसे साथ थे। इस कठिन समय में हमारा साथ और प्यार उनके परिवार के साथ है। एजेंसी ने लिखा- ‘रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त।’

केंट लंबे समय से ऑस्टियोपोरोसिस, अर्थराइटिस और स्किन डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। उनका स्किन डिसऑर्डर काफी रेयर थे। कहा जा रहा है कि बीमारी से लंबी जंग के बाद आखिरकार मंगलवार को एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली।

स्लिवर्स बे के किरदार के लिए जाने जाते हैं केंट

केंट का जन्म यूके के एसेक्स में हुआ था। उनका बचपन वहीं बीता। इसके बाद 2007 में उन्होंने इटालिया कोंटी से ग्रेजुएशन किया, यह संस्थान आर्ट और थिएटर के लिए जाना जाता है। 2008 में उनकी हॉरर फिल्म मिरर्स के जरिए उन्हें अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने एमी अवॉर्ड विनर गेम ऑफ थ्रोन्स में काम किया। गेम ऑफ थ्रोन्स में केंट ने स्लिवर्स बे का किरदार निभाया था। उन्हें हाल ही में 2023 की फिल्म डंगऑन एंड ड्रेगन्स: ऑनर अमंग थीव्स में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन, मार्शल लॉ, ब्लडी कट्स, द फ्रेंकस्टीन क्रॉनिकल्स, ब्लड ड्राइव और ब्रदर्स सॉरो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

एक्टर के अलावा राइटर और डायरेक्टर भी थे केंट

केंट को 2012 में आई फिल्म सनी बॉय के लिए वैन डी-ओर अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। इसमें एक्टर ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जो डैनी नाम की एक रेयर स्किन की बीमारी से जूझ रहा है। इस किरदार के लिए केंट को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। फिल्म में अपने किरदार की तरह, केंट भी ऑस्टियोपोरोसिस और अर्थराइटिस के अलावा स्किन डिजीज से जूझ रहे थे। एक्टिंग के अलावा केंट एक अवॉर्ड विनिंग राइटर और डायरेक्टर भी थे, जिन्होंने 2021 में आई शॉर्ट फिल्म ‘यू नो मी’ का डायरेक्शन किया था।