आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आईसेक्ट की लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के द्वारा सीवी रामन यूनिवर्सिटी खंडवा में टीचिंग प्रोफेशनल्स के लिए गुड टीचिंग प्रैक्टिसेज पर एक दिवसीय ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया। सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में कुलपति अरुण जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित हुई यह ट्रेनिंग सेशन विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों के लिए आयोजित किया गया था जिससे एक ओर विश्वविद्यालय आईआईटी/आईआईएम के स्तर की सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम बनेगा वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप व्यावहारिक दुनिया के ज्ञान के साथ नए शिक्षार्थी तैयार करेगा जो शिक्षण के बेहतर तौर तरीकों को आसानी से अपना सकेंगे एवं छात्रों को प्रदान कर सकेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ वक्ता मनीषा आनंद ने एक्शन रिसर्च पर बात की। साथ ही मेंटरशिप की आवश्यकता पर जोर देते हुए उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप छात्रों को तैयार करने की बात कही।
सत्र का समापन रजिस्ट्रार रवि चर्तुर्वेदी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि यह भोपाल की लर्निंग एंड डेवलपमेंट/कॉर्पोरेट एचआर टीम की पहल के तहत आयोजित किया गया था। हम बैक-एंड सहयोग के लिए अपने आईसेक्ट प्रबंधन के हमेशा आभारी हैं। सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अदिति चतुर्वेदी वत्स, सुमित मल्होत्रा और खंडवा की प्रशासनिक टीम को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सत्र के दौरान खंडवा में अर्चना जैन और अभिषेक यादव एलएंडडी टीम/ कॉर्पोरेट एचआर से उपस्थित रहे।