सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की भारतीय शटलर जोड़ी सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया की किम यिओंग और कॉन्ग यॉन्ग की जोड़ी को 21-18, 21-9, 24-23 से हराया। भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में इंडोनेशिया और जापान होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी।
इसी जीत के साथ भारतीय जोड़ी अपने सीजन का पहला सेमीफाइनल खेलेंगी। इससे पहले दोनों साल 2023 के ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया था।
पहले गेम हारने के बाद की वापसी
गायत्री और ट्रीसा का मुकाबला का टक्कर का चला, पहले गेम में शुरुआती 4 पॉइंट्स के बाद भारतीय जोड़ी पिछड़ने लगी। कोरिया की किम और कॉन्ग ने तीन पॉइंट्स की बढ़त बनाते ही उसे बरकरार रखा। इस दौरान भारतीय जोड़ी ने कई गलतियां की और उन्हें उभरने का मौका नहीं मिला। साउथ कोरियन जोड़ी ने पहला गेम 21-18 से किया।
दूसरे गेम में गायत्री और ट्रीसा ने अलग रणनीति अपनाई। हालांकि 7-3 से आगे रहने के बाद ट्रीसा और गायत्री ने लगातार 5 पॉइंट्स गवां दिए। पहले हाफ के बाद कोरियन जोड़ी ने दबाव बनाया, लेकिन भारत ने वापसी करते हुए गेम 21-19 से जीतकर मुकाबला बराबरी का कर दिया। तीसरे गेम में मुकाबला टक्कर का रहा। दोनों में से किसी ने लीड 3 से ज्यादा बढ़ने नहीं दीं। दो मैच पॉइंट्स गंवाने के बाद गायत्री और ट्रीसा ने 24-22 से गेम जीत लिया।
एक दिन पहले हारे थे सिंधु और प्रणय
एक दिन पहले गुरुवार को मेंस सिंगल्स में,भारत के एचएस प्रणय, 11वीं वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोटो से 45 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-14, 15-21 से हार गए। यह भारतीय खिलाड़ी की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ छह मैचों में चौथी हार थी।
वहीं, दूसरी तरफ दो बार की ओलिंपिक चैंपियन पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मैच में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारकर बाहर हो गईं। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव आए, भारत की इस दिग्गज शटलर ने पहला गेम जीता, लेकिन बाद में 21-11, 11-21, 20-22 से मैच हार गईं। यह सिंधु की स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों लगातार छठी हार थी।