आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शुक्रवार को मुंबई में फिल्म प्रीमियर रखा गया, जिसमें नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस इवेंट में सनी देओल के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी ने भी शिरकत की। हालांकि दोनों को अलग- अलग आते हुए देखा गया।

तारा और सकीना की जोड़ी

स्क्रीनिंग के दौरान अमीषा पटेल ‘सकीना’ बनकर पहुंचीं। वहीं सनी देओल भी तारा सिंह के गेटअप में दिखाई दिए। इस दौरान अमीषा ने ढोल नगाड़े पर जमकर डांस किया।

पत्नी के साथ पहुंचे बॉबी देओल

इस इवेंट में धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या के साथ पहुंचे। दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए। इस दौरान तान्या और बॉबी दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे।

पहले दिन फिल्म ने किया 40 करोड़ का कलेक्शन

गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, पहले दिन ही फिल्म ने 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अक्षय कुमार की OMG 2 को पीछे छोड़ दिया, जो कल गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी। OMG- 2 ने लगभग 9.5 करोड़ रुपए कमाए है।

बता दें, इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है।