आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को 5 रन से हराया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125/6 रन ही बना सके।
खलील ने विकेट मेडन ओवर फेंका। वहीं, फिल सॉल्ट पहली बॉल पर आउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
मैच की पहली बॉल पर आउट हुए फिल सॉल्ट
दिल्ली कैपिटल्स के इंग्लिश विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज फिल साॅल्ट मैच की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। शमी की आउट स्विंगर बॉल को साॅल्ट ने कवर की दिशा में खेलने की कोशिश की। कवर में डेविड मिलर मौजूद थे, उन्होंने सॉल्ट का कैच ले कर उन्हें चलता किया।
साहा ने लिया डाइविंग कैच
शमी के चार में से तीन विकेट विकेटकीपर साहा के कैच से पूरे हुए। पांचवें ओवर में शमी गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं, मनीष पांडे स्ट्राइक पर थे। ओवर की पहली गेंद शमी ने लेंथ बॉल डाली और गेंद पांडे के बल्ले के किनारे से लगते हुए पीछे की ओर चली गई। स्टंप्स के पीछे खड़े साहा ने बॉडी को पूरी तरह स्ट्रेच किया और एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भी साहा ने प्रियम का गर्ग का विकेट के पीछे पकड़ा। इसके अलावा रूसो का भी कैच शमी के गेंद पर साहा ने पकड़ा।
खलील ने फेंका विकेट मेडन ओवर
दिल्ली के गेंदबाज खलील अहमद ने दूसरी पारी का पहला ओवर फेंका। उनका यह मेडन विकेट ओवर था। उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात के ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया। साहा 6 गेंद का सामना कर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। खलील ने अभिनव मनोहर का भी विकेट लिया।
इशांत शर्मा ने नकल बॉल पर विजय शंकर को बोल्ड किया
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर इशांत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और नकल बॉल फेंकी। इसे शंकर ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन, शॉट मिसटाइम कर बैठे और बोल्ड हो गए।