नितेश तिवारी इन दिनों ‘रामायण’ पर माइथोलॉजिकल फिल्म बनाने की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म के लिए केजीएप एक्टर यश को अप्रोच किया जा रहा है.
‘दंगल’, ‘छिछोरे’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों ‘रामायण’ पर माइथोलॉजिकल फिल्म बनाने की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म में राम के रोल के लिए जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kaoor) संग बातचीत चल रही है तो वहीं रावण के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हैं. हालांकि एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. अब मेकर्स इस किरदार के लिए ‘केजीएफ’ फेम यश (Kgf Yash) को अप्रोच कर रहे हैं.
नितेश तिवारी की फिल्म में ऋतिक रोशन को यश करेंगे रिप्लेस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने रामायण में रावण का रोल प्ले करने से इंकार कर दिया है. ‘विक्रम वेधा’ में भी वो नेगेटिव रोल में नजर आए थे और इस फिल्म को ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिला था, बस यही वजह है कि अब ऋतिक फिल्मी पर्दे पर कोई नेगेटिव रोल प्ले करने से बच रहे हैं.
रावण के रोल में नजर आएंगे केजीएफ यश
नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने अब फिल्म में रावण के किरदार के लिए KGF स्टार यश को अप्रोच किया है. मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी यश को दे दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार यश ने स्क्रिप्ट रीडिंग शुरू कर दी है. हालांकि उनके पास पहले से ही 4 से 5 फिल्मों की स्क्रिप्ट हैं, तो अब देखना होगा इस फिल्म के ऑफर को वो ठुकराते हैं या फिर फिल्मी पर्दे पर रावण बनने के लिए हरी झंडी दे देते हैं.
अभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी फिल्म में राम के रोल के लिए हामी नहीं भरी है. एक बार नितेश तिवारी की इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट पर सहमति बन जाती है तो मई-जून से फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें, नितेश तिवारी और मधु ने साल 2019 में ‘रामायण’ पर बनने जा रही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. निर्देशक फिलहाल वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ पर काम कर रहे हैं जो जल्द रिलीज होगी.