आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लखनऊ में IPL के मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर की टसल 10 साल बाद एक बार फिर देखने को मिली। दोनों एक दूसरे के सामने आ गए। 5 मिनट तक तीखी नोक-झोंक होती रही। मामला इतना बढ़ गया कि LSG के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा को बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद भी कोहली और गंभीर एक-दूसरे से नाराज दिखे। मैच के दौरान विराट ने जूता दिखाकर नवीन पर स्लेजिंग भी की।
इस विवाद के बाद LSG के मेंटर गौतम गंभीर और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। कोहली और नवीन ने अपनी गलती मान ली है।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 18 रन से हरा दिया।
चौथे ओवर में विराट ने सीना ठोका, इशारा किया: लखनऊ की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। मैच का चौथा ओवर था। क्रुणाल पंडया और आयुष बदोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल की तीसरी गेंद पर पंड्या ने लॉन्ग पर शॉट मारा। उधर, विराट ने कैच लपका लिया। इसका जश्न मनाते हुए विराट ने स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोका। इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया। डगआउट में बैठे गौतम ये सब देख रहे थे।
17वें ओवर में जब विराट दौड़ते आए: लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन उल-हक को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। आरसीबी के दिनेश कार्तिक और अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया। इसी दौरान विराट ने जूता दिखाकर नवीन पर स्लेजिंग की।
मैच के बाद नवीन-विराट हाथ मिला रहे थे: मैच के बाद लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाड़ी जब हाथ मिला रहे थे। इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हो गई। RCB के खिलाड़ी कोहली को लेकर चले गए।
विराट फिर लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत करने लगे। तभी गंभीर ने आकर मेयर्स को अपने साथ लेकर जाने लगे। उसी दौरान गंभीर कुछ-कुछ कहने लगे। जिसके बाद कोहली ने जवाब दिया। फिर मामला बढ़ गया और दोनों खिलाड़ी भिड़ गए। जिसके बाद अंपायर और सीनियर्स खिलाड़ी अमित मिश्रा और लखनऊ कोचिंग स्टाफ के सदस्य विजय दहिया ने बीच-बचाव किया।