करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का नया एपिसोड आने वाला है। करण ने इंस्टाग्राम पर इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस एपिसोड में लाल सिंह चड्ढा की स्टार कास्ट, करीना कपूर खान और आमिर खान शिरकत कर रहे हैं। शो में करीना आमिर की जमकर खिंचाई करती हुई नजर आएंगी। शो में करीना आमिर से कहती हैं कि अक्षय कुमार 30 दिन में अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेते हैं और आप 100 से 200 दिन में एक फिल्म खत्म करते हैं। वहीं, आमिर खान ने अपने फैशन सेंस पर जब सवाल किया तो करीना ने उस पर उन्हें माइनेस दिया। वहीं, करीना के इन जवाबों को सुनकर आमिर ने ही कह दिया की मेरी कितनी बेइज्जती हो रही है।