आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कार्डिफ में खेला गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड ने ड्वेन कॉन्वे और डेरिल मिचेल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 297 रन बना लिया।
ड्रेसिंग रूम में नजर आए एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी मैच देखने पहुंचे थे। मैच के दौरान फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में देखा गया। फ्लिंटॉफ दिसंबर 2022 में एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उन्हें एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल ले जाया गया था। दरअसल, वे BBC के टीवी शो ‘द गियर’ के लिए शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान कार चलाते वक्त हादसा हो गया। फ्लिंटॉफ नौ महीने में पहली बार पब्लिक के सामने आए हैं।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर रहे टॉप स्कोरर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड का पहला विकेट 80 रन पर गिरा। ओपनर हैरी ब्रूक ने 25 और डेविड मलान ने 54 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने 68 गेंद का सामना किया। वहीं लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए।
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से रचिंद्र रविंद्र ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि टीम साउदी ने 71 रन देकर 2 विकेट लिए।
कॉन्वे-मिचेल के बीच 150 रन की साझेदारी
292 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग करने उतरे ड्वेन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। वहीं दूसरे ओपनर विल यंग ने 33 गेंदों पर 29 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स भी जल्दी आउट हो गए।
उनके पवेलियन लौटने के बाद बैटिंग करने आए डेरिल मिचेल ने कॉन्वे के साथ पारी को संभालते हुए बिना विकेट खोए न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। दोनों के बीच 138 गेंदों पर 150 रन की साझेदारी हुई। मिचेल ने 91 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए।