आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच फिल्म का लेटेस्ट गाना बथुकम्मा रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान पूरे साउथ इंडियन लुक में कमाल के लग रहे हैं। वहीं, पूजा हेगड़े भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम भी दिखाई दिए। सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट कैरी किया हुआ है। जिसे देख फैंस काफी खुश हुए।
पहली बार लुंगी में दिखे भाईजान
सलमान खान पहली बार लुंगी, शर्ट और गमछा पहने दिख रहे हैं। काला चश्मा और माथे पर टीका लगाए हुए भाईजान का स्वैग देखने लायक है।
ईद पर रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म में उनके अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी नजर आएंगे। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि किसी का भाई किसी की जान 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है। इससे पहले सलमान ने शाहरुख खान स्टारर पठान में कैमियो किया था, वहीं जल्द ही सलमान टाइगर 3 में नजर आएंगे।