सतना /खरीफ फसल के लोन चुकाने की अवधि आज 31 मार्च को समाप्त हो रही है। इसलिए आज हमने खरीफ फसल की ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किए जाने का निर्णय किया है ,ताकि सुविधा से किसान अपना लोन चुका सकें और वो डिफाल्टर ना हों।
निश्चित तिथि तक के ब्याज की जितनी भी राशि होगी वह सरकार भरवाएगी। ताकि किसान 15 अप्रैल तक सुविधा से अपना लोन जमा कर सकें : CM