आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL का रोमांच अपने चरम पर है। गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाला फाइनल मैच बारिश के कारण एक दिन आगे बढ़ गया।

दर्शक अब दिल थाम कर बैठे हैं कि धोनी अपनी टीम को पांचवीं बार ट्रॉफी दिला पाएंगे या हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात लगातार दूसरी बार चैंपियन बनेगा।

दोनों तरफ के समीकरणों को बारिश ने काफी हद तक बदल दिया है।

28 मई को देर रात तक हुई बारिश के चलते अब 29 मई को मैच पर असर जरूर रहेगा। अक्सर बारिश के कारण पिच का बर्ताव बदलता है और आउटफील्ड में बॉल भी ज्यादा फिसलती है।

आपका क्रिकेट ज्ञान क्या कहता है? बारिश की वजह से IPL के फाइनल पर कैसे असर पड़ेगा।

हिस्सा लीजिए हमारे क्विज में और परखिए अपना IPL नॉलेज…