आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : डिफेंडिंग चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज तीसरी बार US ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। वहीं डेनियल मेदवेदेव ने भी टॉप-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

कार्लोस ने आसानी से जीता प्री क्वार्टर फाइनल

कार्लोस ने सोमवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में इटालियन खिलाड़ी माटेओ अर्नाल्डी को हराया। एक घंटे 59 मिनट चले मैच में उन्होंने माटेओ को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया। कार्लोस 2021 से लगातार US ओपन के टॉप-8 में पहुंच रहे हैं। पिछले साल उन्होंने फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

डेनियल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हराया

रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने सोमवार को खेले गए टॉप-16 के मैच में टूर्नामेंट के 13वीं सीड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर को हराया। 3 घंटे 46 मिनट तक चले इस मैच में मेदवेदेव को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहला सेट डी मिनौर ने 6-2 से जीत लिया। उसके बाद मेदवेदेव ने मैच में वापसी करते हुए लगातार तीनों सेट 6-4, 6-1 और 6-2 से जीते। अब उन्हें क्वार्टर फाइनल में हमवतन आंद्रे रुबलेव से भिड़ना है।