आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: काजोल ने हाल ही में बताया कि उनके लिए सेंशुअल या शर्मीले किरदार करना लगभग नामुमकिन होता है। उन पर ये दोनों एक्सप्रेशन सूट नहीं करते हैं। इस कारण वो अक्सर डायरेक्टर से पूछा करती हैं कि वो उनके किस तरह के एक्सप्रेशन चाहते हैं। दरअसल, काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 के लेकर चर्चा में हैं, जिसमें सेंशुअल सीन्स होने वाले हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद किया, जब दिवंगत डांस कोरियोग्राफर सरोज खान उनसे और सैफ अली खान से परेशान हो गईं थीं। दरअसल, दोनों ही फिल्म के एक सेंशुअल गाने में अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, जिस कारण परेशान होकर सरोज खान ने कहा था कि वो दोनों को थप्पड़ मार देंगी।
सेक्सी और शर्मा दोनों इमोशन्स से खुद को रिलेट नहीं करती- काजोल
रेडियो नशा से बातचीत के दौरान काजोल ने सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के गाने ‘होठों पे बस तेरा नाम है’ की शूटिंग के एक्सपीरियंस को याद करते हुए काजोल बताया कि वो वाकई भयानक था। उन्होंने कहा- दो सेक्सी और शर्म। मैं इन दोनों भावनाओं से रिलेट नहीं कर पाती। जब कोई मुझसे कहता है कि मुझे अपनी पलकें झपकानी होंगी और शर्माना होगा, तो मैं एक्स्प्रेशन नहीं समझ पाती हूं। हालांकि, अगर मुझे कोई अच्छी तरह से एक्सप्रेशन समझाया जाए तभी मैं इसे कर पाती हूं।
जब सरोज खान से पड़ने वाला था काजोल को चांटा
बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वो इस तरह के सेंशुअल सीन को स्क्रीन पर बखूबी कर पाई हैं। इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं कभी भी ऐसा नहीं कर पाई हूं। ज्यादातर मैं अपने डायरेक्टर के मुताबिक की हीन करती हूं। एक बार सरोज जी हमें थप्पड़ मारना चाहती थीं। वो मुझसे और सैफ अली खान से परेशान हो गई थीं। दरअसल मैं और सैफ एक सीन में अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, यह देखकर सरोज जी हमें थप्पड़ मारना चाहती थीं। उन्होंने हमें डांटते हुए कहा- ‘आप इसे सीरियस नहीं ले रहे, आप बुरे बच्चे हैं।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2 ‘ में नजर आएंगी। वेब सीरीज का प्रीमियर 29 जून, 2023 को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।