आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा ने आज मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि मप्र आने के वक्त जब भी आने की सोची जाती है, मप्र के प्रमुख मुद्दे जहन में आते हैं पिछले 18 सालो में जो मुद्दे शिवराज सरकार में थे वहीं मुद्दे विकराल रूप में हो गये हैं। ये तो चोरी की सरकार है, सीनाजोरी की सरकार है, कोई जीत कर आने वाली सरकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी विशेष कर भारत जोड़ों यात्रा में हमारे नेता राहुल गांधी जी ने जो संवाद किये और जो मुद्दे यात्रा के दौरान निकल कर आये, भाजपा को हम चुनौती देते हैं | एक भी मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाये ये लोग मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकते है। कर्नाटक चुनाव मुद्दों पर हुआ भारी शिकस्त हुई। भाजपा को 65 सीटें भी कैसे मिल गई। कांग्रेस के साथी मीडिया के सामने मुद्दे उठाते हैं | उनमें से भाजपा एक भी मद्दे पर खरी नहीं उतर सकती जहां भाजपा शासन में है।
व्यापमं हो नौजवानों की बेरोजगारी का आलम हो, महंगाई, गैस सिलेण्डर हो, महिला सुरक्षा हो, पेटोल, डीजल स्वास्थ्य हो, राजनीति में हम लोग इन्हीं मुद्दों पर काम करने के लिए आए हैं। भाजपा सरकार में है, तो भाजपा का इन मुद्दों पर दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं दिखता | लचर सेवाएं भी हमने देखी कोविड़ के दौरान देखी। सिर्फ मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाये इतना हम आप मिलकर प्रयास कर लें। ऐसे ऐसे मुद्दें लायेंगे आपस में लड़ने लगेंगे ये षड्यंत्र होता है। लेकिन काठ की हांडी आप कितने बार चढ़ाओंगे। इनको कुछ दिखाने को कुछ नहीं है। छिपाने के लिए बहुत कुछ है। उम्मीद है यह चुनाव हम सभी मिलकर मुद्दों को कोंद्रित करके लड़ेंगे।