आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ और दिग्विजयसिंह की उपस्थिति में प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सागर जिले की सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राजकुमार घनोरा और दतिया विधानसभा के अवधेष नायक सहित रायसेन की प्रीति रजक, सुरेष कुमार, राजेष ठाकुर, मिश्रीलाल, रामलाल घोषी, प्रदीप दीक्षित और संतोष मालवीय सहित सुरखी और दतिया विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं मसहूर शायर राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर और धार जिले की सुभाग्नां राजे ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
आप सब ने यहां आकर मुझे बल और शक्ति दी, आपका यहां आने का फैसला है कोई प्रलोभन का नहीं है, नैतिकता का है सिद्धांतों का फैसला है, यही संस्कृति की बात है। आपने सच्चाई का साथ दिया। प्रदेष की तस्वीर आप सबके सामने है। आपने सच्चाई का साथ तो दिया उस संस्था साथ दिया, जो दिल जोड़ती है, रिष्ते जोड़ती है। हमारे देष में कितने देवी देवता, कितनी जातियां है, हमारा देष एक झंडे के नीचे खड़ा है।
15 साल पहले सबसे बड़़ा हनुमान मंदिर सिमरिया में बनाया, हमारे लिए गर्व की बात है। मैं गर्व से कहता हूं मैं हिन्दू हूं, मैं जब मंदिर जाता हूं पूजा करता हूं भाजपा के पेट में दर्द होता है। हम धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ते राजनैतिक मंच पर नहीं ला सकते। आज चार महीने बचे हैं चुनाव के यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं, किसी उम्मीदवार का नहीं यह चुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव मप्र के युवाओं के भविष्य का चुनाव है। इन नौजवानों में एक तड़प है। ये नौजवाना अपने हाथों में काम चाहते हैं। षिवराज कहते हैं एक लाख नौकरी हर साल दूंगा, मैं कहता हूं कि जो खाली नौकरी हैं, पहले उन्हें ही भर लो, यहां तो पैसे दो काम लो की नीति चल रही है। षिवराज कैसा मप्र बनाना चाहते हैं। मप्र को देष का सबसे भ्रष्ट प्रदेष बना दिया है षिवराज सिंह ने।
15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, 15 महीने चली, हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। हमने किसानों का कर्जा माफ किया, सस्ती बिजली दी, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया, माफिया राज को समाप्त करने की पहल की लेकिन कुछ लोगों ने भाजपा से मिलकर हमारी जनमत की सरकार को गिराकर धनमत की सरकार बना ली। षिवराज कलाकारी में नंबर वन है। मैं कलाकारी में आपका मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेष की तस्वीर आप सबके सामने है कैसा भविष्य आने वाली पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं, फैसला आपको लेना है, आपको रक्षक बनना है, मप्र का रक्षक बनना है।