आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल ही में करीना कपूर ने अपने चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में भारती सिंह को गेस्ट के तौर पर होस्ट किया। करीना और भारती ने शो पर अपने फेवरेट फूड से लेकर बच्चों तक बात की। साथ ही भारती कॉमेडियन होने की जर्नी पर भी बात की।

बातचीत के दौरान भारती ने अपने बेटे लक्ष्य (गोला) पर भी बात की। भारती ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा बहुत जिद्दी और नखरे करने वाला बच्चा हो। इतना जिद्दी हो कि कभी-कभी उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़े।

मैं चाहती हूं मेरा बच्चा मॉल में लेट जाए, जिद करे- भारती

शो पर एक गेम की तरह करीना ने भारती को कुछ सिचुएशन दी थी। इसी गेम के एक राउंड में करीने ने भारती को जिद्दी और नखरेबाज बच्चों को रेट करने के लिए कहा था। इस बात का जवाब देते हुए भारती ने कहा- अच्छे लगते हैं मुझे जिद्दी बच्चे! मैं चाहती हूं मेरे बच्चा मॉल में लेटे ऐसे करके..मेरी इंसलट हो!

इतना सुनते ही करीना हंसने लगीं। इसके बाद भारती ने फ्लाइट में चिल्लाते हुए बच्चों का भी एक्साम्प्ल दिया।

क्या किसी डॉक्टर के पास लड़की पैदा करने का इंजेक्शन है? -भारती

इस बातचीत के दौरान भारती ने मजेदार अंदाज में बताया कि वो दोबारा मां बनना चाहती हैं। लेकिन, इस बार उन्हें बेटी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या आप ऐसे किसी डॉक्टर को जानते हैं जिसके पास लड़की पैदा करने का कोई इंजेक्शन हो।

इस पर करीना ने कहा- मेरे दो बेटे हैं। मुझे कोई आईडिया नहीं है ऐसे किसी डॉक्टर का!

पिछले साल अप्रैल में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा हुआ था। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे गोला का पहला बर्थडे मनाया था। वहीं करीना कपूर ने शो के दौरान अपने बेटे तैमुर और जेह का जिक्र किया।

जल्द ही करीना कपूर ‘द क्रू’, ‘द डीवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ और ‘बंकिघम मर्डर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।