शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कब्जे हो जाते हैं, मन्दिर बंद हो जाते हैं. वहीं बीजेपी की सरकार आती है तो मंदिर बनते हैं, महाकाल लोक बनते हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सोमवार को इंदौर (Indore) में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजवाड़ा और गोपाल मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी इंदौर के 46 करोड़ रुपये के तीन कार्यों का लोकार्पण और 113 करोड़ रुपये के तीन कार्यों का भूमि-पूजन कर कांग्रेस पर निशाना साधा. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को इंदौर में थे. यहां सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार केवल अधो-संरचना निर्माण का कार्य ही नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी को बेहतरी बनाने का कार्य भी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजवाड़ा और गोपाल मंदिर में हुए काम से इन ऐतिहासिक इमारतों का गौरव वापस आया है. विदेशी मेहमान भी इसे देख कर भारतीय विरासत को दाद दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर कहा कि यात्राएं निरंतर जारी हैं. विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के साथ जन-कल्याण का महायज्ञ पूरे प्रदेश में चल रहा है. विकास यात्राओं को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. अलग-अलग नवाचार हो रहे हैं. परिणामस्वरूप यात्रा बहुआयामी और बहुउपयोगी हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजवाड़ा को बेचने का प्रयास किया था. कांग्रेस की सरकार में कब्जे हो जाते हैं, मन्दिर बंद हो जाते हैं. वहीं बीजेपी की सरकार आती है तो मन्दिर बनते है, वैभव बढ़ता है, महाकाल लोक बनते हैं. कांग्रेस की सरकार आइफा अवार्ड करा रही थी, लेकिन बीजेपी की प्रथमिकता शहर विकास की रहती है. कांग्रेस ने बहनों ओर बेटियों की सारी योजनाए बंद कर दी थी. बेटी की शादी हो जाती थी भांजा भांजी आ जाते थे, लेकिन कन्यादान की राशि नहीं आती थी. हमने सभी योजनाए फिर से बहाल की है.

आकाश विजयवर्गीय ने की सीएम की जमकर तारीफ

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने बहनों के लिए शुरू की जा रही लाड़ली बहन योजना की जानकारी दी. सीएम ने बताया कि प्रदेश की सभी गरीब बहनों को प्रदेश सरकार एक हजार रुपये देगी जिससे हमारी बहनें को मजबूत किया जा सके. वहीं बीजेपी क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि 120 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण आपने किया है. मैं विधानसभा 3 के लिए एक ऐसा ऐप भी बनवाने वाला हूं जिससे सारे विकास कार्यों की जानकारी कोई भी व्यक्ति देख सकता है. आपके आशीर्वाद से हमारी विधानसभा में 7 पानी की टंकी बन रही है. 3 सीएम राइस स्कूल लगभग 250 करोड़ की लागत से हमारी विधानसभा में बन रहे हैं. पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. मुख्यमंत्री ने 15 लाख की जगह 50 लाख रुपये विधायक स्वेच्छा अनुदान फंड कर दिया है.