भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार्दिक के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो सकती है.

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो हार्दिक पांड्या के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. पांड्या बतौर कप्तान अब तक सफल रहे हैं और अब वे चौथे देश को हराने की हराने को ओर आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने तीन देशों की टीमों पर जीत दर्ज की थी.

बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी. पांड्या का कप्तानी का अनुभव ज्यादा नहीं रहा है. लेकिन वे अब तक सफल रहे हैं. हार्दिका ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीता. अब दूसरे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. इससे पहले भी वे अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिला चुके हैं.

अगर हार्दिक श्रीलंका को हरा देते हैं तो वे चौथे देश पर जीत हासिल कर लेंगे. इससे पहले उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी. टीम इंडिया ने इस सीरीज में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में कप्तानी मिली. इसमें भी भारत ने जीत हासिल की. भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर भी हार्दिक कप्तान रहे और भारत ने सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी. अब वे श्रीलंका को हराने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

हार्दिक टी20 विश्वकप 2021 में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद वे करीब 6 महीने तक टीम से बाहर रहे. लेकिन इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन पर भरोसा जताया. गुजरात ने उन्हें टीम कप्तान बनाया. पांड्या ने आईपीएल 2022 में ऑलराउंडर वाली परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ-साथ अपनी टीम को भी चैंपियन बनाया.