आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रभास के फैंस के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म मेकर विष्णु मांचू ने रविवार को एक्टर से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास उनकी फिल्म कन्नप्पा का हिस्सा होंगे।
विष्णु मांचू की इस अनाउंसमेंट के बाद से ही कहा जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से प्रभास के किरदार को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
कन्नप्पा में भगवान शिव का किरादर निभाएंगे प्रभास
दरअसल साउथ ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा- सोर्सेस के मुताबिक सुपरस्टार प्रभास कन्नप्पा: द ट्रू एपिक इंडियन टेल का हिस्सा रहेंगे। यह फिल्ममेकर विष्णु मांचू का ड्रीम प्रोजेक्ट है। दोनों का यह कोलेबोरेशन काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।
रमेश के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए विष्णु ने लिखा- ‘हर हर महादेव।’ फिल्ममेकर के इस कमेंट के बाद से ही फैंस कयास लगा है कि प्रभास इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे।
लीड रोल में होंगी कृति की बहन नुपुर सेनन
बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर मुकेश सिंह करेंगे। फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नप्पा की शूटिंग न्यूजीलैंड में होगी, वहां पर फिल्म के लिए खास सेट तैयार किया जरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म के लिए पूजा सेरेमनी रखी थी।
भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं प्रभास
इससे पहले प्रभास ने आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार निभाया था, हालांकि इस किरदार को लोगों को पसंद नहीं आया। इसके अलावा फिल्म के चलते प्रभास को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
पोस्टपोन हुई प्रभास की फिल्म सलार, सितंबर में होनी थी रिलीज
प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही श्रुति हसन के साथ फिल्म सलार में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अब सलार नवंबर में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से नई रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।