Day 1 में हुई इतनी कमाई
द घोस्ट के फर्स्ट डे कलेक्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। क्रिटिक के साथ-साथ दर्शकों की ओर से भी इस फिल्म को थम्स डाउन का रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है। नागार्जुन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहद कम कमाई की है। फिल्म की ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट में कलेक्शन वाकई हैरान करने वाली है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर देशभर में महज 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
द घोस्ट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है
नागार्जुन की द घोस्ट एक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म का निर्देशन प्रवीण सत्तारू ने किया और इसे लिखा भी इन्हीं ने ही है। फिल्म में नागार्जुन के अलावा एक्ट्रेस सोनल चौहान, गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा वेंकटेश्वर सिनेमाज और नॉर्थ स्टार एंटरटेनर ने लिया है।