वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जब रन बरसाने लगते हैं तो उनके आगे हर गेंदबाज फीका नजर आता है। ऐसा ही कुछ नजारा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 के 25वें मैच के दौरान देखने को मिला। गुयाना अमेज़न वारियर्स बनाम जमैका तल्लावाह्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में ओडियन स्मिथ ने 16 गेंदों पर 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के भी जड़े। आखिरी 3 ओवर में गुयाना अमेज़न की टीम ने कुल 74 रन बनाए, स्मिथ का साथ इस दौरान किमो पोल ने 12 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर दिया। गुयाना अमेज़न ने यह मैच 12 रनों से जीता।