ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू जमीन पर भारत को पिछली बार 2017 में पुणे में हार मिली थी।

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कंगारुओं को चौथी पारी में 76 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस तरह चार मैचों की सीरीज में अब स्कोर 2-1 हो गया है। पहले दो टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में बहुत कमजोर नजर आई। इंदौर अब तक भारत का अभेद्य किला रहा, लेकिन इस बार हार मिली। ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू जमीन पर भारत को पिछली बार 2017 में पुणे में हार मिली थी। इस तरह आज छह साल बाद उसे इस टीम के विरुद्ध घरेलू जमीन पर हार का सामना करना पड़ा है।

पहली पारी: भारत: 109 रन, ऑस्ट्रेलिया: 197 रन

दूसरी पारी: भारत: 163 रन, ऑस्ट्रेलिया: 78/1

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने यहां होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को फिरकी का ऐसा जाल फेंका जिसमें भारतीय बल्लेबाज उलझते चले गए और मेहमान टीम जीत के मुहाने पर पहुंच गई।

लियोन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत की दूसरी पारी महज 163 रनों पर समाप्त कर दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन सुबह पहले सत्र में 197 रनों पर खत्म हुई और उसने 88 रनों की बढ़त प्राप्त की थी।

महज दो दिन में गिरे 30 विकेट : इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन पहले से ज्यादा रोमांचक था, जिसमें 16 विकेट गिरे। इस तरह दो दिन के खेल में कुल 30 विकेट गिरे। पहली पारी में बिखरने के बाद मेजबान टीम के लिए मुश्किलें पहले ही बढ़ चुकी थी। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने जरूर भारतीय टीम को होड़ में बनाए रखा था।

एक छोर से विकेट गिरने के सिलसिले के बीच पुजारा ने सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने लियोन सहित टाड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन की घुमती गेंदों का डटकर सामना किया। पुजारा जब 50 रन के स्कोर पर थे तो उन्हें कुहेनमैन की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर मार्नस लाबुशेन ने जीवनदान दिया। हालांकि पुजारा इस अवसर का बहुत अधिक फायदा नहीं उठा सके।